बिरेझर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर 10 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा, दो लाख से अधिक नकद रकम बरामद

 


गणेशपुर खार पुल के पास 3 जुआरियो से 169430 रु एवं कोटगांव खार से 7 जुआरियो से 37000 रु बरामद


धमतरी ।  बिरेझर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत 2 गांव में धमतरी सहित दुर्ग और रायपुर जिले के लोग जुआ खेलने पहुंचे थे जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा है।

चौकी बिरेझर अंतर्गत ग्राम गणेशपुर खार पुल के पास जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद अभिषेक केसरी को मिली। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शांता लकड़ा के साथ टीम तैयार कर सूचना की तस्दीक करने व वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना हुए।

 टीम द्वारा ग्राम गणेशपुर खार पुल के पास खेत में घेराबंदी कर 3 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे तथा फड़ से कुल 169430रु  नगद एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया। आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।

जिसमे देव कुमार कुम्हार पिता स्वर्गीय अवध राम उम्र 58 वर्ष साकिन रायपुरा महादेव घाट थाना डीडी नगर रायपुर,शरद कुमार साहू पिता राधेश्याम उम्र 39 वर्ष साकिन आजाद चौक पाटन थाना पाटन जिला दुर्ग औऱ लूर सिंग साहू पिता स्वर्गीय प्यारी राम साहू उम्र 52 वर्ष मडेली चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी शामिल रहे।

        इसी प्रकार सायबर सेल एवं चौकी बिरेझर पुलिस टीम ने ग्राम कोटगांव खार करगा मार्ग आम जगह में घेराबंदी कर 7 जुआरियों को  जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे तथा फड़ से 37000 रु नगद रकम बरामद किया। आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।

 पकड़े गए जुआरियों में हमीदुद्दीन पिता बशीरुद्दीन उम्र 55 वर्ष साकिन आरडीए कॉलोनी बोरिया थाना टिकरापारा जिला रायपुर,

चक्रधारी जगत पिता भीलू जगत उम्र 53 वर्ष साकिन संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर,दिलीप कुमार साहू पिता बेनी राम साहू उम्र 48 वर्ष मेघा वार्ड क्रमांक 11 थाना मगरलोड,परमेश्वर निषाद पिता पंडित निषाद उम्र 27 वर्ष नवापारा वार्ड क्रमांक 16 राम जानकी पारा,डेविड साहू पिता मुरलीधर साहू उम्र 52 वर्ष करगा चौकी बिरेझर, कृष्णा साहू पिता सोनसाय साहू उम्र 34 वर्ष साकिन करगा चौकी बिरेझर और महेश साहू पिता रामसाय साहू उम्र 40 वर्ष चिंवरी चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी थे।


         संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद अभिषेक केसरी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बिरेझर उपनिरीक्षक शांता लकड़ा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण पांडेय, आरक्षक खोमेन्द्र साहू, गणेश पटेल, हरिशंकर डहरिया, भूपेंद्र टंडन, टोपसिंह, नव आरक्षक शुभम एवं सैनिक हेमंत ध्रुव तथा साइबर सेल की टीम शामिल रही।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने