वतन जायसवाल
रायपुर। अपने हौसलों और कृत्रिम पैर के सहारे रूस के माउन्ट एलब्रुस पर्वत पर तिरंगा लहराने वाले पर्वतरोही चित्रसेन साहू से किये वायदे को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निभाया।
मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर में 14 दिसंबर को आयोजित रन फॉर सीजी प्राइड मैराथन के अवसर पर पर्वतारोही, पैरा एथलेटिक्स, राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं ब्लेडरनर चित्रसेन साहू को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी ।
इस पर अमल करते हुए उन्होंने ने आज ना केवल चित्रसेन साहू से मुलाकात की, बल्कि उन्हें अपने हाथों से 12 लाख 60 हजार रुपए का चेक भी सौंपा। इस मौके पर चित्रसेन साहू ने मुख्यमंत्री बघेल को सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि अब पर्वतचोटी माउंट अकोंकागुआ की कठिन चढ़ाई कर छत्तीसगढ़ महतारी का नाम गौरवान्वित करने का पूरा प्रयास करूंगा। बता दे 23 अगस्त 2021 को चित्रसेन ने तिरंगा लहराया था।
एक टिप्पणी भेजें