डीएमएफ की शत-प्रतिशत राशि का उपयोग वास्तविक जरूरत के कार्यों में हो: सांसद मण्डावी
धमतरी। जिला खनिज संस्थान न्यास निधि धमतरी की शासी परिषद की बैठक शुक्रवार को कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मण्डावी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कुल 13 करोड़ 28 लाख 59 हजार रूपए की लागत के 44 कार्यों का अनुमोदन किया गया। इसमें उच्च प्राथमिकता (60 प्रतिशत) के 9.37 करोड़ रूपए के 17 कार्य तथा अन्य प्राथमिकता (40 प्रतिशत) के 3.93 करोड़ रूपए के 27 काम शामिल हैं। बैठक में धमतरी विधायक रंजना साहू, कलेक्टर एवं सचिव पी.एस. एल्मा, एस.पी. प्रफुल्ल ठाकुर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंका महोबिया उपस्थित थीं।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित डीएमएफ की शासी परिषद की बैठक में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मण्डावी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि डीएमएफ मद की शत-प्रतिशत राशि का उपयोग वाजिब एवं वास्तविक जरूरत के कार्यों के लिए हो और इसके लिए जिला प्रशासन को गम्भीरता से समीक्षा करनी चाहिए। बैठक में बताया गया कि उच्च प्राथमिकता के 17 कार्यों में पेयजल आपूर्ति सेक्टर के दो कार्य 100.10 लाख रूपए के, स्वास्थ्य देखभाल के 03 कार्य के लिए 15.30 लाख रूपए, शिक्षा के क्षेत्र में 8 कार्य 442.12 लाख रूपए, महिला एवं बाल कल्याण के एक कार्य हेतु 5 लाख रूपए, कृषि एवं अन्य संबद्ध गतिविधियों के एक काम के लिए 50 लाख रूपए, स्वच्छता के एक कार्य हेतु 11.45 लाख रूपए तथा सतत् जीविकोपार्जन का एक कार्य 311.56 लाख रूपए की लागत से, यानी कुल 935.53 लाख रूपए के कार्य सम्मिलित हैं।
इसी तरह अन्य प्राथमिकता के 27 कार्यों में भौतिक अधोसंरचना के 16 कार्य 261.14 लाख रूपए के, सिंचाई सेक्टर के 03 कार्य 75.05 लाख रूपए के तथा उर्जा एवं जल विभाजक विकास सेक्टर अंतर्गत 8 कार्य 56.87 लाख रूपए की लागत से अर्थात् कुल 27 कार्य 393.06 लाख रूपए के काम शामिल हैं। इस प्रकार उच्च एवं अन्य प्राथमिकता के कुल प्रस्तावित 44 कार्य जिनकी अनुमानित लागत 1328.59 रूपए के कार्यों का अनुमोदन शासी परिषद की बैठक में उपस्थित सांसद एवं विधायक एवं अन्य सदस्यों की उपस्थित में अनुमोदन किया गया। इसके अलावा शासी परिषद की पुष्टि की प्रत्याशा में कुल 43 कार्य जिनकी स्वीकृत राशि 518.15 लाख रूपए का ब्यौरा बैठक में रखा गया। बताया गया कि स्वीकृत राशि में से अब तक 141.81 लाख रूपए की राशि व्यय हो चुकी है। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर, मोहन लालवानी, नगर निगम के आयुक्त मनीष मिश्रा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें