धमतरी। वेतन विसंगति को लेकर हड़ताल पर गए 1841सहायक शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने पर स्कूल अभी खुले ही थे कि हड़ताल ने फिर पढ़ाई प्रभावित कर दिया है।
ज्ञात हो कि धमतरी जिले के धमतरी विकासखंड के स्कूलों में पदस्थ 400 सहायक शिक्षक, कुरूद विकासखंड के 409 सहायक शिक्षक, मगरलोड विकासखंड के 343 सहायक शिक्षक, नगरी विकासखंड के 649 सहायक शिक्षक इन दिनों हड़ताल पर है। इन शिक्षकों के अनुपस्थित रहने के कारण पढाई प्रभावित हो रहा है है। शिक्षा विभाग द्वारा 1841शिक्षको नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब देने और हड़ताल से वापस आने कहा है।नहीं आने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। सिलौटी गांव के पालको ने स्कूल मे तालाबंदी कर विरोध दर्ज कराया था इसके बाद प्रशासन ने तत्काल दो शिक्षको की व्यवस्था की गई है।
एक टिप्पणी भेजें