जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन 26 को, रुद्री से शुरू होगी दौड़

 


धमतरी।जिला स्तरीय जागरूकता दौड़ रुद्री चौक से शुरू होगी, जो कर्मा माता चौक, लक्ष्मी निवास चौक होते हुए इंडोर स्टेडियम में समाप्त होगी। दौड़ लगभग 4. 5 किमी की है। दौड़ में भाग लेने जिलेभर के धावक पंजीयन करा रहे है। अबतक 400 से अधिक धावकों ने पंजीयन करा लिया है।

प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000 रु, द्वितीय 3000 रु, तृतीय 2000 रु व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।इसके अलावा चौथे से दसवें स्थान तक सभी विजेताओं को विशेष पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।दौड़ को हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर पीएस एल्मा, एसपी प्रफुल्ल कुमार रवाना करेंगे।

 एकता न्यूज़ के कार्यकारी डायरेक्टर भूपेंद्र पटवा ने बताया कि दौड़ का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक करना है। गुलाबी ठंड के बीच धावक जागरूकता की दौड़ लगाएंगे। समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम में सुबह 9 बजे आयोजित है। यहाँ दौड़ में आकर्षण का केंद्र बने विशेष धावकों को भी पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही आयोजन में विशेष सहयोग देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक रंजना साहू होंगी।अध्यक्षता महापौर विजय देवांगन करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में पार्षद राजेश ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, पार्षद विजय मोटवानी, जनपद पंचायत सदस्य पिंकू साहू, युवा नेता आनंद पवार, समाजसेवी अशोक पवार उपस्थित रहेंगे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने