धमतरी, 10 दिसम्बर। खरीफ विपणन वर्ष 2021-21 के तहत राज्य शासन द्वारा एक दिसम्बर से जिले के 96 धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान सतत् क्रय किया जा रहा है। जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले के 27 हजार 455 किसानों के द्वारा 788282 क्विंटल धान बेचा गया है जिसका मूल्य एक अरब 53 करोड़ 70 लाख 87 हजार रूपए है।
इस संबंध में बताया गया कि जिले कुल 78 हजार 828 मेट्रिक टन मीट्रिक धान का उपार्जन किया जा चुका है तथा इनमें से 12 हजार मेट्रिक टन धान मिलर्स को भेजा जा चुका है। इसमें से 28 हजार 550 मीट्रिक टन धान का डी.ओ. जारी किया गया है और कुल 550.58 मेट्रिक टन चावल जमा हो चुका है जिसमें से राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के सेंट्रल पुल में 148.70 मीट्रिक टन चावल, स्टेट पुल में 141.10 मेट्रिक टन तथा एफसीआई में 260.78 मेट्रिक टन चावल जमा किया जा चुका है। इस प्रकार जिले में किसानों से धान की आवक के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए तेजी से उठाव भी किया जा रहा है, जिसके चलते किसी भी उपार्जन केन्द्र में धान के जाम होने की स्थिति निर्मित नहीं हुई है।
एक टिप्पणी भेजें