हरफतराई रोड से ट्रैक्टर ट्राली की चोरी,2 आरोपी गिरफ्तार

 


चोरी की ट्रैक्टर ट्राली सहित चोरी करने में प्रयुक्त ट्रैक्टर इंजन व मोटरसाइकिल बरामद 


धमतरी।हरफतराई रोड में इण्डेन गैस के पास खाली प्लाट में रखे ट्रैक्टर ट्रॉली  चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है।

 26 नवंबर को प्रार्थी बिसाहू राम साहू  ग्राम कंडेल  ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि शांति कॉलोनी चौक सिहावा रोड धमतरी में इनकी बालाजी पुराना ट्रैक्टर खरीदी बिक्री की दुकान है। एक हरे रंग का चार पहिया वाला सादा नया ट्रैक्टर ट्राली को खरीद कर हरफतराई रोड  गैस गोदाम के आगे स्थित अपने खाली प्लाट में खड़ी किया था।जिसे कोई अज्ञात चोर दिनांक 25 की शाम करीबन 4 से 26 नवम्बर की सुबह 11 के  बीच चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में  धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


 वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में घटनास्थल एवं उसके आसपास से आरक्षक झमेल सिंह राजपूत व कृष्णा पाटिल ने तकनीकी साक्ष्यों को संकलित कर बारीकी से विश्लेषण किया । प्राप्त साक्ष्यों एवं विश्वसनीय मुखबिरों से प्राप्त सूचना की तस्दीक करते हुए साइबर टीम ने संदेही दुर्गेश साहू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में संदेही आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि संबलपुर में ट्रांसपोर्टिंग काम करने के दौरान आते जाते हुए खाली पड़े प्लाट में ट्रैक्टर ट्राली को खड़ा देखा था चूंकि इसकी ट्राली क्षतिग्रस्त हो चुकी थी जिसके कारण ट्रैक्टर ट्राली को चोरी करने का प्लान बनाया और अपने साथी एस कुमार साहू को तैयार कर दिनांक 25-26 की दरमियानी रात्रि करीबन 1:30 बजे अपने ट्रैक्टर इंजन से ट्राली को जोड़कर नहर होते हुए चोरी कर ले गया।

 आरोपी दुर्गेश साहू पिता भूषण साहू उम्र 34 वर्ष साकिन गोकुलपुर नयापारा धमतरी और एस कुमार साहू उर्फ छोटू पिता श्रवण कुमार साहू उम्र 18 वर्ष गोकुलपुर स्कूल के पास धमतरी, थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की ट्रैक्टर ट्राली कीमती 1.90 लाख रुपये, प्रयुक्त ट्रैक्टर इंजन कीमती करीबन 5.50 लाख रुपए एवं पुरानी इस्तेमाली पैशन प्लस मोटरसाइकिल क्रमांक CG 05 A 5169 कीमती करीबन 30,000/-रुपये जुमला कीमती 7,70,000/-रुपये विधिवत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने