सिटी कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही
धमतरी। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में शहर में शांति एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सतत पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है एवं संदिग्ध व्यक्तियों तथा उनके वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है।
पेट्रोलिंग के दौरान थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रामबाग मछली मार्केट के पास 3 लड़के अपने पास अवैध रूप से बटंची चाकू रखकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली स्टाफ तत्काल गवाहों के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए संदिग्ध लड़कों को पकड़कर पूछताछ करते हुए विधिवत तलाशी ली।उनके कब्जे से अलग अलग 3 बटंची चाकू बरामद किया गया। आरोपियों श्रवण तांडी 20 वर्ष पिता श्यामसुंदर तांडीबालक छात्रावास के पास जोधापुर वार्ड, राजेश मसीह उर्फ मोंटू 25 वर्ष पिता रवि मसीह रिसाईपारा और हंसराज मेश्राम 24 वर्ष पिता गणेश मेश्राम उम्र 24 वर्ष रिसाईपारा धमतरी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
एक टिप्पणी भेजें