भूपेंद्र साहू
धमतरी। कुछ कुछ दिनों तक कोरोना की रफ्तार थमने के बाद शनिवार 4 दिसंबर को प्रदेश में विस्फोटक स्थिति बन गई।राज्य में 44 के मरीज पाए गए,जिसमें सबसे ज्यादा 7 रायपुर से रहा। दूसरे नंबर पर धमतरी रहा जहां पांच केस पाए गए। सभी केस शहर से मिले हैं।
इस तरह से अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 18 हो चुकी है। जिसमें 14 शहर से, दो नगरी ब्लॉक और दो गुजरा ब्लॉक पर हैं। शनिवार को 3 मरीज शहर से स्वस्थ हुए हैं। अब तक 372390 लोगों की जांच की गई है जिसमें 27114 मरीज पॉजिटिव पाए गए, 26529 वर्ष हो चुके हैं।
धमतरी शहर से एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलना चिंता का विषय है। लोग अभी भी इसी तरह लापरवाह रहे तो विस्फोट होने में समय नहीं लग सकता। इसीलिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन बार-बार लोगों से अपील कर रहा है कि नियमित रूप से मास्क लगाएं, फिजिकल डिस्टेंस का पालन करें और सैनिटाइज करते रहें।
एक टिप्पणी भेजें