चोरी के वाहनों की पहचान छिपाने के उद्देश्य से बदल देते थे वाहनों के नंबर प्लेट
सायबर सेल एवं थाना कुरूद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही
धमतरी। कुरूद पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने वाहन चोर गैंग को धर दबोचा है।जिनके कब्जे से 6 मोटरसाइकिल और एक वैन को जप्त किया गया
चंद्रशेखर किरण गिरी पिता सोम प्रकाश गिरी मरौद ने मारुति ओमिनी चार पहिया वाहन की चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में एवं जयप्रकाश साहू पिता स्व चंद्रहास साहू संजय नगर कुरूद ने बुलेट वाहन चोरी की रिपोर्ट थाना कुरूद में दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एएसपी निवेदिता पॉल, अनु.अधिकारी पुलिस कुरूद अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में सायबर सेल एवं थाना कुरूद की संयुक्त टीम आरोपियों के पतासाजी के लिए रवाना हुई। मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान अभनपुर गोतियारडीह में जीपीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टोर में संदेहियों से पूछताछ में अपना नाम अर्जुन सिंह पिता काला सिंह उम्र 26 वर्ष अभनपुर स्थाई पता सादा वाला थाना गोलेवाला जिला फरीदकोट पंजाब, आकाश सिंह पिता राम लुभाया उम्र 21 वर्ष अभनपुर दूधवाला थाना सलोन जिला शहीद भगत सिंह नगर पंजाब, दलजीत सिंह पिता इंदर सिंह उम्र 24 वर्ष अभनपुर, निहाल सिंह पिता गुरमीत सिंह उम्र 19 वर्ष अभनपुर स्थाई पता बुधवारी बाजार थाना डोंगरगढ़, द्रोण टंडन पिता ताराचंद टंडन उम्र 22 वर्ष साकिन गोत्री आरडी अभनपुर होना बताया।
टीम ने सभी से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। टीम द्वारा आरोपी से चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा धमतरी शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों के अलग -अलग स्थानों से 1 चारपहिया वाहन,6 नग दोपहिया वाहनों को चोरी करना बताया। जिस पर टीम द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर उसके कब्जे से 1 चारपहिया वाहन सहित 6 दोपहिया जुमला कीमती लगभग 575,000/- रूपये को जप्त किया गया है। आरोपी चोरी के वाहनों की पहचान छिपाने के उद्देश्य से वाहनों के नंबर प्लेट को बदल देते थे।
आरोपी से जप्त चोरी की वाहनों में थाना कुरूद में 2 व शेष 5 दोपहिया वाहन में आरोपी के विरूद्ध पृथक से थाना कुरूद में धारा 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में प्रभारी सायबर सेल भावेश गौतम एवं साइबर टीम थाना प्रभारी उमेन्द्र टंडन एवं थाना प्रभारी की टीम की भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें