धमतरी। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगातार विभिन्न स्थानों में हाई मास्ट लाइट निर्माण कार्यों का भूमि पूजन विधायक के कर कमलों से संपन्न हो रहा है।इसी परिप्रेक्ष्य में धमतरी जोधापुर सोरिद वार्ड चौक एवं महानदी घाट रुद्रेश्वर महादेव मंदिर के मेला प्रांगण रुद्री में हाई मास्ट लाइट निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। पूजन कार्य विधिवत परंपरा अनुसार पूजा अर्चना कर किया गया।
विधायक ने निर्माण कार्यों के लिए बधाई देते हुए कहा कि मूलभूत सुविधाओं में कहीं ना कहीं चौक चौराहों पर या विशाल प्रांगण क्षेत्र में रात्रि समय पर लाईट का होना अति आवश्यक है, रात्रिकालीन समय पर आने जाने में हाई मास्ट लाईट लग जाने से सुविधाएं आवागमन करने वालों को मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष विजय साहू, मंडल उपाध्यक्ष दमयंती गजेंद्र, जिला स्वच्छता प्रमुख शिवदत्त उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, जनपद सदस्य जागेंद्र साहू, ममता साहू वार्डवासी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। इस अवसर पर सोरिद वार्ड के पार्षद रितेश नेताम, जोधापुर वार्ड के पार्षद दीपक गजेंद्र एवं रुद्री सरपंच अनिता यादव ने विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत हाई मास्ट लाईट निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए विधायक का आभार व्यक्त किये।
एक टिप्पणी भेजें