आदिवासी रत्न शहीद वीर नारायण सिंह के पुण्यतिथि पर शहादत को नमन करते हुए माल्यार्पण करने पहुंचे विधायक सहित जनप्रतिनिधि
धमतरी।1857 के दौरान भारत के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी अनेक स्वतंत्रता आंदोलन चलाए गए, इसी समय ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध छत्तीसगढ़ में भी महान क्रांति हुई, इस क्रांति के प्रभाव स्वरूप अनेक क्षेत्रों में अंग्रेजों की शोषणकारी शासन व्यवस्था के विरोध में विद्रोह हुए। भाजपा शहर मंडल द्वारा गरीबों के मसीहा छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण किया गया।
शहीद वीर नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर विंध्यवासिनी वार्ड में स्थापित प्रतिमा पर विधायक रंजना साहू ने माल्यार्पण करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सोनाखान का विद्रोह स्मरणीय है, जिसमें माटीपुत्र सोनाखान के जमींदार एवं बिंझवार जनजाति के मुखिया शहीद वीर नारायण सिंह ने अकाल पीड़ितों को अनाज उपलब्ध कराया एवं किसानों के साथ हो रहे अन्याय को बुलंद आवाज के साथ ब्रिटिश शासन खिलाफ छत्तीसगढ़ में भी स्वतंत्रता संग्राम कि नींव रख दिए, ऐसे वीर को मैं सादर नमन करती हूं। शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने बताया कि स्वतंत्रता के जंग में उनके योगदान सदैव स्मरणीय हैं।छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान दिवस पर उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके शहादत को नमन करने भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, पार्षद धनीराम सोनकर, मंडल महामंत्री अखिलेश सोनकर, सुनील, रवि साहू, हरि साहू, लेखराम नेताम,संदीप पाटिल,भोलू छटा, कैलाश करले, मोनिका ध्रुव, दुर्गेश, प्रकाश राव,भाजपा के कार्यकर्ता सहित अन्य लोग पहुंचे।
एक टिप्पणी भेजें