कुरुद में हुए टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में कुरुद क्रिकेट अकादमी ने मारी बाजी

 



 मुकेश कश्यप

कुरुद।  कुरूद नगर के खेल मेला मैदान पर आयोजित स्व.दाउ आलोक चंद्राकर स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को कुरूद क्रिकेट अकादमी व भोथली के बीच खेला गया। 12-12 ओवरों के इस खिताबी मुकाबले में कुरूद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 133 रन बनाए जिसके जवाब में भोथली की टीम महज 49 रन ही बना पाई। कुरूद की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन गोलू का रहा जिन्होंने बल्लेबाजी में 34 रन बनाए और गेंदबाजी में 4 विकेट लिए।उन्हें मैन आफ द मैच घोषित किया गया।पूरे प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मंगल चक्रधारी कुरूद को मिला। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शुभम भोथली की ओर से रहे।

       समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पंचायत कुरूद अध्यक्ष तपन चंद्राकर रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में कमल शर्मा ,पुष्कर गिरी गोस्वामी, ईशान वाजपेयी,हर्षित अग्रवाल आदि थे।


           कार्यक्रम का संचालन सीनियर खिलाड़ी संजय ध्रुव व आभार प्रदर्शन आयोजन समिति से मंगल चंद्राकर ने किया।प्रतियोगिता को सफल बनाने में सूर्या चंद्राकर, दद्दू बैस, राहुल देवांगन, वेदु साहू ,बृजभूषण बंजारे ,चंद्रेश कुर्रे, अमित निषाद , मंगल चक्रधारी,राजा ,गोपेश यादव, उमेश साहू ,चिंता ,राजेंद्र सिन्हा ,पंकज सिन्हा ,योगेश चंद्राकर ,मुकेश राजपूत आदि का सहयोग रहा।इस दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने