धमतरी।मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना अंतर्गत पूर्व में बड़े बकायेदारों को नोटिस देकर दुकानों में अंतिम सूचना चस्पा किया गया था। जिसके आधार पर बुधवार को रामबाग बाजार एरिया में चार दुकानों को एवं चार दुकान हटकेसर वार्ड के सामने स्थित दुकानों को सील किया गया।
20 दुकानों में से 5 दुकानदारों ने बकाया किराया जमा किया। इस प्रकार 15 दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए दुकान सील किया जावेगा। 8 दुकान को सील किया गया है। बाकी दुकाने दूसरे दिन सील की जाएगी।
इस कार्यवाही में मुख्य रूप से देवेश चंदेल, मोहम्मद शेर खान, पुरुषोत्तम प्रजापति, सुनील सालुंके, श्यामू सोना, कन्हैयालाल ध्रुव, संजय यादव, बंसी सोना ,कुश नायक, वेद प्रकाश, गोविंद पात्रे प्रमुख रूप से शामिल रहे ।बताया गया कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें