आरोपी से चोरी की 20 एंड्राइड मोबाइल एवं 2 मोटरसाइकिल व 1 एक्टिवा वाहन बरामद
धमतरी।नगरी बस स्टैंड स्थित मोबाइल दुकान में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुरूद, धमतरी में दो दोपहिया वाहन के चोरी की भी जानकारी मिली। कब्जे से 20 मोबाइल और चोरी किए गए दोपहिया वाहन जप्त कर लिया गया है।
प्रार्थी आकाश पंजाबी पिता शंकरलाल पंजाबी निवासी वार्ड क्रमांक 5 नगरी ने लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बस स्टैंड नगरी स्थित उनके मोबाइल दुकान में 25-26 नवम्बर की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर दुकान के अंदर घुसकर दुकान में रखे विभिन्न कंपनियों के 30 नग मोबाइल, ईयर फोन, चार्जर, पावर बैंक सहित गल्ले में रखे नकदी रकम 1200/- रुपए जुमला ₹162870/- को चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना नगरी में धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने थाना प्रभारी नगरी को अज्ञात आरोपी की त्वरित पतासाजी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एएसपी निवेदिता पाल के मार्गदर्शन, नोडल अधिकारी सायबर एसडीओपी अभिषेक केसरी व एसडीओपी मयंक रणसिंह के पर्यवेक्षण में साइबर सेल एवं थाना नगरी की संयुक्त टीम गठित की गई।
मुखबिर से प्राप्त सूचना की तस्दीक करते हुए साइबर टीम द्वारा संदेही भूपेंद्र साहू उर्फ बाऊ को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। पूछताछ में संदेही ने किसी भी घटना में संलिप्त होने से इनकार किया किंतु पुख्ता प्रमाण के आधार पर बार-बार की गई पूछताछ में अंततः अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने साथी के साथ मोबाइल दुकान के शटर को मोड़कर अंदर घुसकर मोबाइल व अन्य एसेसरीज चोरी कर आपस में बंटवारा करना स्वीकार किया। पूछताछ में उसने नवम्बर माह में थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत बनिया पारा से एक्टिवा वाहन एवं थाना कुरूद अंतर्गत ग्राम नवागांव उमरदा से एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी कर अपने घर में रखना स्वीकार किया। आरोपी भूपेंद्र साहू उर्फ बाऊ पिता लक्ष्मी साहू उम्र 18 वर्ष इंदिरा नगर नया मार्केट कुरूद एवं उसके नाबालिक साथी के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 20 नग एंड्राइड मोबाइलबबरामद किया गया। धारा 41(1+4) दंड प्रक्रिया संहिता 379 भादवि के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए बरामद पुरानी इस्तेमाली पल्सर, हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल व एक्टिवा वाहन को विधिवत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
संपूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल निरीक्षक भावेश गौतम, उप निरीक्षक नरेश बंजारे, आरक्षक मुकेश मिश्रा, दीपक साहू, सितलेश पटेल, झमेल सिंह राजपूत, कृष्णा पाटिल, आनंद कटकवार, धीरज डडसेना एवं थाना नगरी से थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल नेताम, सहायक उप निरीक्षक एनआर साहू, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, आरक्षक योगेश ध्रुव शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें