बोले भूपेश बघेल- विधि सम्मत होगी कार्रवाई, समाज में जहर घोलेंगे तो सख़्त कार्रवाई होगी

 


वतन जायसवाल

रायपुर। धर्म संसद में कालीचरण महाराज द्वारा महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी  के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

 बता दें कि कल रविवार को रावणभाठा मैदान में जारी धर्म संसद में महाराष्ट्र के संत कालीचरण महाराज ने गांधी जी को अपशब्द कहे थे। जिसके बाद वहां उपस्थित अन्य संतो ने विरोध जताया था तो आयोजकों ने भी इस वक्तव्य पर अपनी असहमति जताई थी। देर रात कांग्रेसियों ने टिकरापारा थाना पहुंच कर रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। प्रमोद दुबे की शिकायत पर कालीचरण महाराज के खिलाफ धारा 505(2), 294 IPC के तहत अपराध दर्ज़ किया गया है।

सोमवार सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। चाहे कोई भी हो अगर समाज में जहर घोलने का काम करेंगे तो बर्दाश्त नही किया जाएगा।

इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने