"दिलों में बसे रावत": महापौर, कलेक्टर, एसपी और शाहरवासियो ने दी सीडीएस सहित शहीदों को श्रद्धांजलि



 मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन का आयोजन 

धमतरी।गत दिनों तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 11 सैन्य अधिकारियों की असामयिक मृत्यु हो गई। देश उनके निधन से शोकाकुल है। धमतरी में भी लगातार श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

 शनिवार सुबह गांधी मैदान में मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया जिसमे सभी 13 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।श्रद्धांजलि देने पहुंचे सभी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, लांस नायक विवेक कुमार,बी साईं तेजा, नायक गुरु सेवक सिंह, जितेंद्र कुमार, हवलदार सतपाल राय, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जेडब्ल्यूओ राणा प्रताप दास और प्रदीप की शहादत को नमन करते हुए कहा कि देश के पहले सीडीएस से देश का रक्षा तंत्र मजबूत हुआ था। उनके असामयिक चले जाने से एक बड़ी क्षति हुई है। उनके कार्यों को न सिर्फ सैनिक बल्कि देश का हर नागरिक याद रखेगा।

 इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन, कलेक्टर पीएस एल्मा, एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, आनंद पवार, पार्षद राजेंद्र शर्मा, आयुक्त मनीष मिश्रा , शरीफ रोकड़िया, पार्षद श्यामा साहू, चित्रलेखा निर्मलकर ,सरिता दोशी, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, कविंद्र जैन, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी, साहिल अहमद, हेमराज सोनी, अखिलेश सोनकर, प्रेस क्लब अध्यक्ष मेघराज ठाकुर, मोहम्मद शाह, दीप शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल, जानकी गुप्ता, प्रेम शंकर चौबे, गौकरण यादव, प्रदीप साहू, सिद्धार्थ साहू, बब्बू यादव,  अर्पित जैन, पुलिस विभाग से यातायात प्रभारी के देव राजू, कोतवाली प्रभारी भुनेश्वर नाग, डीगेश शर्मा,राजकुमार शुक्ला संयुक्त शिक्षक संघ की ओर से ममता खालसा, जिला अध्यक्ष हरीश सिन्हा, अमित महोबे, पूर्व सैनिकों में पितांबर नंदेश्वर, रामचंद्र देवांगन, जितेंद्र साहू, रूप राम सेन, चेतन सिन्हा, लोकेश साहू, उत्तम देवांगन, जोहर लाल मंडावी,खिलेश सिन्हा,कीर्ति साहू, शिव सिंह वर्मा स्कूल से प्राचार्य बी मैथ्यू,एलके उपाध्याय, हेमंत डेकाटे, संजय चंद्राकर, विष्णु गिलहरे, राजेंद्र साहू, जेपी देव, लेखराज पुरी, बी थवाईत,एन राठिया, सोनिया मिश्रा, अंकिता चौधरी, विजयलक्ष्मी सिंह, हेमलता चंद्रवंशी के साथ मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अभिषेक पांडे, प्रेम मगेंद्र, आशीष  मिन्नी, डॉ भूपेंद्र साहू, भूपेंद्र पटवा,विनी गुप्ता, संदेश गुप्ता, जितेंद्र साहू, शैलेंद्र नाग, अजय देवांगन, अंकित साहू,दीपेश देवांगन, दादू सिन्हा, त्रिलोकी देवांगन आदि मौजूद थे। नितिन बैद और नगर निगम का विशेष सहयोग रहा।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने