लिमतरा मोड के पास सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

 

धमतरी।लिमतरा मोड के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की दर्दनाक मौत हो गई।हादसे के बाद गाड़ी मौके से फरार हो गई है। बताया गया कि मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे यह हादसा अर्जुनी थाना क्षेत्र के लिमतरा मोड़ के पास हुआ। ग्राम रावनगुड़ा निवासी दिनेश यदु 28 वर्ष धमतरी में काम करता था। काम से वापस अपनी बाइक क्रमांक सीजी 05 एजी 7827 से अपने गांव लौट रहा था। 



इस दौरान उसे मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में उसकी मौके में ही मौत हो गई।हादसे के बाद गाड़ी को फरार बताया जा रहा है। युवक के शव को 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल भेजा गया।सूचना पर अर्जुनी थाना प्रभारी गगन वाजपेयी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे।आगे की  कार्यवाही की जा रही है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने