मुकेश कश्यप
धमतरी।धमतरी जिला कांग्रेस प्रवक्ता नीलम चन्द्राकर को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ,छग के मुख्यमंत्री और उत्तरप्रदेश के प्रभारी भूपेश बधेल के निर्देश व छग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम , अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव एवं उत्तरप्रदेश के सहप्रभारी राजेश तिवारी , छग मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा , छग खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन , छग नान अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के आदेशानुसार उत्तरप्रदेश के वाराणसी जिले के पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी प्रदान की गई है।
नीलम इस अवसर पर वहां पूरे विधानसभा चुनाव तक जमीनी स्तर में संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।उनके द्वारा वहां सभी बूथ , जोन एवं ब्लाक में बैठक ली जाएगी साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए टीम तैयार की जाएगी।उन्होंने कहा कि वे वहां कांग्रेस सरकार की विचारधारा को जन -जन तक पहुंचाने का काम करते हुए कार्यकर्ताओ में जोश और उर्जा का संचार करेंगे।विदित है कि नीलम पार्टी के प्रति निष्ठा ,कर्मठता पार्टी की मजबूती के लिए लगातार काम करते आ रहे हैं।उन्हे पिछले पंचायत चुनाव में भी युपी के महोबा जिले का प्रभारी बनाया गया था।उनके अच्छे संगठनात्मक कार्य को देखते हुए उनको पुनः ज़िम्मेदारी दी गई है।धमतरी जिले के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने हाईकमान द्वारा उनके ऊपर जो विश्वास जताया है, इससे कुरुद विधानसभा सहित पूरे जिले में कांग्रेसियो का उत्साहवर्धन हुआ है।उन्होंने छग विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन से उनके निवास खरोरा में दिशानिर्देश प्राप्त करके साथी चन्द्रप्रकाश देवांगन , लेखराम साहु , पप्पू शर्मा के साथ वाराणसी उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुए।
श्री नीलम के पर्यवेक्षक बनने पर अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना , पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी,धमतरी महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी , उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर , जिला पंचायत सभापति तारिणी चंद्राकर ,सुमन संतोष साहू,
नगर पंचायत कुरुद अध्यक्ष तपन चन्द्राकर , उपाध्यक्ष मंजू साहू , जिला महामन्त्री प्रमोद साहू , जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा साहू , उपाध्यक्ष जानसिंग यादव , कुरुद ब्लाक अध्यक्ष आशीष शर्मा , भखारा ब्लाक अध्यक्ष मुकेश कोसरे ,मगरलोड अध्यक्ष डीहूराम साहु,वरिष्ठ कांग्रेसी गौरीशंकर शुक्ला , रामदत्त शुक्ला ,जिला सचिव घनश्याम चन्द्राकर , प्रहलाद चन्द्राकर , कामराय साहू , भानु बैस, रमेशर साहू ,कुसुमलता साहू , पार्षद रजत चन्द्राकर , मनीष साहू , डुमेश साहू , देवव्रत साहू , चुम्मन दीवान , रोशन जांगड़े , राघवेंद्र सोनी , सुचिता अग्रवाल ,बिसौहा राम साहु, गोपी किशन साहु ,सोमनाथ साहु, प्रवीण कोसरे ,राजु साहु ,होमेन्द्र साहु, राखी चन्द्राकर , मिलूराम साहु ,विश्वनाथ साहु ,रामाधार यादव ,सरपंच संघ जिला अध्यक्ष डीलन चन्द्राकर , थानेश्वर तारक , रूपेश निर्मलकर , मिलन साहु , महामन्त्री महिम शुक्ला , चंद्रप्रकाश देवांगन , पप्पू राजपूत , लव चन्द्राकर , सरोज रवि शर्मा , योगेश साहु , उत्तम साहू , वैभव चन्द्राकर , लेखराम साहु , राजू साहू , प्रदीप साहू , योगेश साहु भुसरेंगा , योगिराज चन्द्राकर , योगेश निर्मलकर , कुलदीप साहु , रिजवान रिजवी , उमेश कंडरा , कौशल साहु , कोमल साहु , पप्पू शर्मा , प्रतीक साहु , कृष्णकुमार साहू , मनोज अग्रवाल , उमाशंकर साहु , तुकेश साहु , संतोष प्रजापति , अशोक साहू , विशाखा साहु , पंकज जोशी , चुन्नू यादव , दुर्जन ध्रुव , कैलाश चन्द्राकर सहित जिले के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकताओं ने पर्यवेक्षक बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है।
एक टिप्पणी भेजें