नेशनल राइफल शूटिंग में खिलेंद्र दिखाएंगे अपना जौहर

धमतरी ।भोपाल में आयोजित 64 वें नेशनल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में धमतरी के खिलेंद्र मगेन्द्र ने युथ केटेगरी में क्वालीफाई किया ।

 धमतरी अछोटा निवासी प्रेम मगेंद्र के सुपुत्र खिलेन्द्र मगेन्द्र ने राज्य एवं प्री नेशनल में क्वालीफाई के बाद भोपाल मे आयोजित 64 वें नेशनल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 10 मीटर युथ कैटेगरी में भाग लिया जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालिफाई किया ।खिलेंद्र मगेन्द्र केंद्रीय विद्यालय धमतरी में जब अध्यनरत थे तब से राइफल शूटिंग के विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं अब केंद्रीय विद्यालय के बाद भिलाई कॉलेज में पढ़ाई करते हुए इस स्पर्धा में हिस्सा लिया उनके इस सफलता पर मम्मी पापा भाई एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने