दीप प्रज्वलित व मौन धारण कर ब्लॉक कांग्रेस कुरुद ने जनरल बिपिन रावत सहित सैनिक सपूतों को किया नमन



मुकेश कश्यप

कुरुद।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरुद द्वारा गुरुवार शाम को कारगिल चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर तमिलनाडु में नीलगिरि जिले के कुन्नुर में हेलीकाप्टर हादसे में देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अधिकारियों के दिवंगत होने पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से कामना की।

          कांग्रेसजनो ने कहा कि जनरल साहब देश के वीर सपूत व सच्चे सिपाही थे।उनकी बहादुरी व शौर्यता देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणा बनकर रहेगी।हम सभी आपकी देशभक्ति ,जज्बे व अतुल्य साहस को शत-शत नमन करते है।जनरल रावत की मौत भारतीय सैन्य बलों व देश के लिए बड़ा झटका है क्योंकि वे सैन्य बलों के बीच अपने साहसी और मुखर रुख के कारण लोकप्रिय थे।उनके व अन्य दिवंगतों से देश भर में शोक व्याप्त है।यह अपूरणीय क्षति है।

           इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी गौरीशंकर शुक्ला,सुरेखा शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा,जिला प्रवक्ता नीलम चन्द्राकर,जिला उपाध्यक्ष हेमन्त साहू,जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संध्या कश्यप, जिला सचिव घनश्याम चन्द्राकर, ब्लॉक महामंत्री  सरोज शर्मा, जिला सचिव  विशाखा साहू,रवि शर्मा,चंद्रकांत चन्द्राकर,सभापति मनीष साहू, राघवेंद्र सोनी, एल्डरमैन मनोज अग्रवाल, पार्षद राखी चन्द्राकर,कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू, ब्लाक प्रवक्ता योगेश चन्द्राकर,महामंत्री चंद्रप्रकाश देवांगन,उत्तम साहू,सन्तोष प्रजापति,तुकेश साहू, योगेश निर्मलकर व मयंक साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने