वन विभाग गजराज वाहन से निगरानी बने हुए हैं
पवन निषाद
मगरलोड।दंतैल हाथियों का दल दो दिन से राजपुर गांव में विचरण कर रहे है। शाम होते ही गांव में प्रवेश करते है।जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।तीन दंतैल हाथी समेत अब पांच हाथी शामिल हो गए है।चार दिन पहले यही हाथियों दल पहंदा, झाझरकेरा जंगल मे विवरण कर रहा था ।दिन में जंगल तरफ चले जाते है। शाम होते ही हाथियों का दल गांव में घुस जाता है ।
मंगलवार और बुधवार को राजपुर में हाथी के दल ने धान खरही ,केला बाड़ी को नुकसान पहुँचाया है। ग्रामीण हाथियों के डर से मशाल और पटाखा फोड़ रहे है। उत्तर सिंगपुर मोहदी रेंज के वन विभाग प्रभारी रेंजर पंचराम साहू,डिप्टी रेंजर डोमार साहू ,वनआरक्षक प्रताप साहू, गौतम निषाद,मनराखन साहू अन्य स्टॉप गणराज वाहन से हाथियों पर नजर बनाए हुए है।
एक टिप्पणी भेजें