धमतरी।शादी का झांसा देकर नाबालिग से लगभग 2 वर्षों तक दुष्कर्म करने के मामले में अर्जुनी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रामेश्वर साहू पिता स्वर्गीय नंदलाल साहू उम्र 19 वर्ष निवासी देवरी थाना अर्जुनी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर वर्ष 2019 से अभी तक शारिरिक संबंध बनाता रहा। बालिग होने पर पीड़िता ने शादी करने कहा तो आरोपी ने मना कर दिया।
विवेचक एसआई रमेश साहू ने बताया कि पीड़िता ने मंगलवार को अर्जुनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कुछ ही घंटों में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन मेंआरोपी युवक को धारा 376 भादवि और 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत बुधवार को गिरफ्तार करके रिमांड पर भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें