भिलाई चरोदा निगम चुनावी रणनीति तय करने पहुंची विधायक रंजना साहू

 

धमतरी।धमतरी विधायक रंजना साहू ने भिलाई नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 38 , 39, 40 सोमनी, मोरिद , गनियारी पार्षद चुनाव के संबंध में सभी कार्यकर्ताओं की बैठक प्रभारी के रूप में चुनावी रणनीति तय करने पहुँची। सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि डोर टू डोर चुनाव प्रचार प्रसार कर सभी मतभेद चिन्हों को हटा कर एक मजबूती प्रदान कर पार्षद चुनाव को प्रचंड बहुमतों से विजयी बनाने में आप सभी एक जुट होकर काम करे।   

वार्ड क्रमांक 40 गनियारी बूथ क्रमांक 1 एवं वार्ड क्रमांक 40 के बूथ क्रमांक 2 व वार्ड क्रमांक 39 मोरिद , वार्ड क्रमांक 38 सोमनी इस तरह सभी स्तर पर बैठक हुई। जिसमे  भाजपा प्रत्याशी गनियारी से शिव बंजारे , मोरीद से कृष्ण कुमार वर्मा , सोमनी से तुशांत वर्मा उम्मीदवार है । तत्पश्चात बैठक प्रभारी विधायक रंजना साहू ने सभी तैयारियो का जायजा लिया । 





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने