एसपी.प्रफुल्ल ठाकुर के नेतृत्व में निकली दोपहिया वाहन में हेलमेट जागरूकता रैली

 


हेलमेट जागरूकता रैली के माध्यम से दी गई नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी


 धमतरी। बुधवार को पुलिस विभाग द्वारा हेलमेट जागरूकता बाइक रैली निकाली गई जिसे महापौर विजय देवांगन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करना था।

हेलमेट जागरूकता रैली में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक  सारिका वैद्य,यातायात प्रभारी  के.देव राजू , कोतवाली प्रभारी भूनेश्वर नाग ,अर्जुनी गगन वाजपेई,रूद्री विनय पम्मार सुबेदार रेवती वर्मा  एवं शहर के जे.सी.आई.एवं रोटरी संस्था के युवा साथी सबेरे  मोटर सायकल से दोपहिया वाहन में हेलमेट जागरूकता रैली निकालकर यातायात नियमों की जानकारी दी।


इस दौरान लगभग 35 युवाओं को हेलमेट वितरण भी किया गया।साथ 100 पुलिस बलों के साथ शहर में दो पहिया मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली निकाली।

गांधी मैदान कोतवाली के पास से निकलकर विन्ध्यवासिनी मंदिर होते हुए गोकुलपुर,अंबेडकर चौक,रत्नाबाँधा चौक होते हुए ,मकई चौक,सिहावा चौक,अर्जुनी मोंड़ से वापस सदर बाजार होते हुए गांधी मैदान में समापन किया गया।




Post a Comment

और नया पुराने