क्लोरीन गैस रिसाव की वस्तुस्थिति जानने विपक्षी पार्षद पंहुचे फिल्टर प्लांट

 


मौके पर पंहुच कर देखी स्थिति थी भयावह, लोगों को किया सावधान: विजय मोटवानी


धमतरी।जल आवर्धन संयंत्र से हो रही पानी आपूर्ति के बीच रविवार को अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव हो जाने से वातावरण में काफी खतरनाक की स्थिति निर्मित हो गई थी। जब मुख्य नहर मार्ग से  आने जाने वाले लोग बदबू को सहन नहीं कर पा रहे थे। उक्त घटना की सूचना पाकर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा तथा पार्षद विजय मोटवानी वहां पहुंचे। उन्होंने लोगों को सतर्क तथा सुरक्षित करते हुए उपस्थित जिम्मेदार लोगों से त्वरित रूप से उक्त रिसाव पर नियंत्रण करने की बात कही। 

सोमवार को नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा की अगुवाई में विपक्ष के पार्षदों ने फिल्टर प्लांट पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। श्री रोहरा ने कहा कि पूर्व में जल विभाग के विभिन्न समस्याओं सहित पानी आपूर्ति के लिए सावधानी सतर्कता व सुरक्षा के संबंध में निगम का ध्यान आकृष्ट कराया था लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसकी परिणति कल देखने को मिली।  धनीराम सोनकर ने कहा 5  क्लोरीन गैस की टंकिया वहां पड़ी है जो एक्सपायर हो गई है उनकी मियाद खत्म हो गई है उसे तत्काल वहां से हटाकर डिस्पोज किया जाए।





      

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने