छत्तीसगढ़ सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर कलेक्टोरेट में लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी

 





दो दिवसीय प्रदर्शनी का कलेक्टर  एल्मा ने किया शुभारम्भ, कहा- जनसामान्य के लिए बेहद प्रासंगिक


धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के आज तीन वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इसी क्रम में जनसम्पर्क संचालनालय के निर्देशानुसार जिला स्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्टोरेट परिसर में लगाया गया। कलेक्टर  पी.एस. एल्मा ने प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया तथा विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना की।

छत्तीसगढ़ सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनसम्पर्क विभाग धमतरी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं व उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान कलेक्टर श्री एल्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि17 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ शासन के सफलतापूर्वक तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। 

इसमें शासन की विभिन्न एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं को सारगर्भित ढंग से प्रदर्शित किया गया है जो जनसामान्य के लिए बेहद उपयोगी और प्रासंगिक है। उन्होंने जिलावासियों और विभिन्न कामकाज के सिलसिले में आने वाले आगंतुकों को प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभाग की ओर वितरित की जा रही निःशुल्क पुस्तिका, पत्रिका, ब्रोशर और पाठ्य सामग्री का लाभ लेने की अपील भी की। इस अवसर पर जिला पंचायत की सी.ई.ओ. प्रियंका महोबिया ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं की छायाचित्रों के माध्यम दी जा रही जानकारी की प्रशंसा की, साथ ही यहां आने वाले लोगों व फरियादियों के लाभदायक निरूपित किया। इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा काफी आगंतुक भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया गया है जिसमें प्रदेश की योजनाओं व उपलब्धियों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। साथ ही कलेक्टोरेट आने वाले लोगों को निःशुल्क पुस्तक, पत्रिका तथा ब्रोशर का निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। इन पुस्तकों में विभाग की मासिक पत्रिका जनमन के अलावा आदिवासी हित सबसे आगे, ऐतिहासिक जीत को सलाम पुस्तिका के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के ब्रोशर बांटे जा रहे हैं जिनमें किसानों, खेतिहर मजदूरों को न्याय, गोधन न्याय योजना, छत्तीसगढ़ मॉडल पुस्तिका सहित आधुनिक शिक्षा से आसमान छुएंगे नौनिहाल, मानस मण्डली प्रोत्साहन योजना, ऐतिहासिक जीत को सलाम, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, लोक परम्पराओं और संस्कृति का उजास, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, जन-जन तक पहुंचती जनस्वास्थ्य सेवाएं, जनस्वास्थ्य के लिए बड़े कदम, श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना, श्रम का सम्मान, आदिवासी और वन आश्रिम परिवारों की अतिरिक्त आय आदि पाम्फलेट शामिल हैं। उक्त जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन शनिवार 18 दिसंबर को भी किया जा सकेगा। इसके अलावा सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाकर पुस्तिका, पत्रिकाएं एवं ब्रोशर्स निःशुल्क वितरित की जाएंगी।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने