सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को संयुक्त शिक्षक संघ दिया समर्थन

 


22 दिसंबर को संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य धरना स्थल रायपुर में उपस्थित होंगे


 धमतरी।छत्तीसगढ़ सरकार व्दारा लगातार शिक्षक एल बी संवर्ग के मांगो के प्रति उदासीन ढुलमुल रवैया से बेहद छुब्द, आक्रोशित शिक्षक एल बी संवर्ग के शिक्षक संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्देशानुसार सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति, प्रथम सेवारंभ तिथि से कुल सेवावधि की गणना कर क्रमोन्नत वेतनमान पदोन्नति का लाभ देते हुए शिक्षा विभाग की समस्त सुविधा प्रदान करने अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए 22 दिसम्बर को एक दिवसीय समर्थन कर सहायक शिक्षक फेडरेशन केआंदोलन को मजबूती प्रदान करेंगे, इसके लिए संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन एवं प्रांतीय टीम द्वारा 22 दिसम्बर को राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन  में पद्दधिकरियो सहित उपस्थित होकर समर्थन करेंगे। 

 संयुक्त शिक्षक संघ जिला धमतरी के जिला अध्यक्ष हरीश सिन्हा एवं जिला सचिव अमित महोबे  ने बताया कि विपक्ष में रहते हुए भूपेश बघेल ने सहायक शिक्षकों एवं शिक्षकों की क्रमोन्नति पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों का समर्थन किया था।जुलाई 2018 मे संविलियन हुआ था उस समय भूपेश बघेल ने विपक्ष मे रहते हुए स्पष्ट तौर पर कहा था कि चुनाव मे यदि उनके पार्टी की सरकार बनता है तो सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति सहित क्रमोन्नत पदोन्नति पेंशन की समस्या को उनकी पार्टी की सरकार तत्काल समाधान करेंगे।

जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोज देवांगन जिला संयोजक राणा जिला उपाध्यक्ष देवेश साहू इकराम खान और लोमश साहू नेकहा कि सरकार आंदोलनकारी शिक्षकों के ऊपर दमनकारी नीति बंद करें नोटिस या स्कूल जाने के लिए दबाव न बनाएं बल्कि शीघ्र ही शिक्षकों की वेतन विसंगति की मांग को पूरा करें।आन्दोलन मे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर निर्णायक लड़ाई मे अपनी सहभागिता देने की अपील की है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने