मुकेश कश्यप
कुरुद।भारतीय जनता पार्टी कुरूद के साथ-साथ व्यापारी संघ और कुरूद नगर के नागरिकों ने तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटना में शहीद हुए मातृभूमि के वीर सपूतों को भारत माता की जय, वंदे मातरम्, अमर शहीदों की जय के जयघोष और उपस्थिति सभी गणमान्य नागरिकों के द्वारा कैंडल जलाकर नम आंखों से श्र्द्धांजलि दी।सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी धर्मपत्नि मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल. एस. लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पी एस चौहान, स्क्वार्डन लीडर के सिंह, JWO दास, JWO प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, एन के जितेंद्र कुमार, एन,के गुरुसेवक सिंह, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा को पूरे देश के साथ-साथ कुरूद नगर के कारगिल चौक में भी श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान प्रमुख रुप से देवनाथ सोनी, नेमीचंद बैस, भारत भूषण पंचायन, प्रभात बैस, कृष्णकांत साहू, टीकेश साहू, कमलेश चंद्राकर, मूलचंद सिन्हा, पप्पी चैनवानी, लक्ष्मी रेड्डी, जागृति साहू, ममता साहू, कविता चंद्राकर, पद्मा गौतम, भावना, संगीता यादव, मंजू यादव, रीचा यादव, महेश केला, सत्यप्रकाश सिन्हा, योगेंद्र सिन्हा, विकास चंद्राकर, ललित चंद्राकर, रवि चंद्राकर, किशोर यादव, आशीष शादिजा, खेमराज सिन्हा, धर्मेंद्र साहू, अनुराग चंद्राकर, सत्यम चंद्राकर, रोशन साहू, सोमप्रकाश सिन्हा, केशव चंद्राकर, वंशखत्री, मुकेश नागवानी, रवि चंद्राकर, अनुशासन आमदे, हिमांशु साहू, गुलसन साहू, रवि चंद्राकर आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें