धमतरी।साहू समाज की गौरव धमतरी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू डोंगरगांव के तहसील साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। तहसील साहू समाज डोंगरगांव के सामाजिक जनों द्वारा विधायक का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया। विधायक ने सर्वप्रथम माता कर्मा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
विधायक ने समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों हो बधाई देते हुए कहा कि संगठन में शक्ति समाज में एकता की पहचान हैं, जिसमें सभी पदाधिकारी अपने क्षेत्र के समस्त सामाजिक बंधुओं को एकता के सूत्र में जोड़कर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। आज साहू समाज वृहदरूप में शिक्षा के साथ-साथ स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, सामाजिक कार्य प्रणाली में अब धीरे-धीरे युवा वर्ग आगे आकर समाज की रीति नीति के सभी पहलुओं को अपने जीवन में उतार कर सभी कार्य-प्रणाली एवं सामाजिक आयोजनों में अपना योगदान दे रहे हैं। क्योंकि युवा ही हमारे आने वाले भविष्य हैं और उनको समाज में जोड़ने का कार्य हमारा कर्तव्य है, आज हमारे समाज में बेटों के साथ साथ बेटियां भी अनेकों क्षेत्रों में कीर्तिमान की नई ऊंचाइयों को छू कर समाज का नाम रोशन कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें