धमतरी।नगर पालिक निगम क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेने महापौर विजय देवांगन,आयुक्त मनीष मिश्रा व लोक निर्माण विभाग प्रभारी सदस्य राजेश ठाकुर ने लिया।
इस दौरान उन्होंने सभी विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा कराने के निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान महापौर एवं निगम आयुक्त ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ एकलव्य खेल परिसर,ऑडिटोरियम, बालक चौक कांप्लेक्स का निरीक्षण किया।
महापौर ने बालक चौक कांपलेक्स के दुकानदारों को हो रही परेशानी को दूर करने एवं निर्माण कार्य की गति को बढ़ाते हुए 3 महीने के अंतर्गत पूर्ण करने एवं सिहावा चौक के ऑडिटोरियम में 5 अतिरिक्त दुकान निर्माण एवं एकलव्य खेल परिसर में शेड निर्माण का कार्य 26 जनवरी से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पार्षद दीपक सोनकर,कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार,सहायक अभियंता एसआर सिन्हा,उप अभियंता कमलेश ठाकुर,कामता नागेंद्र,लोमश देवांगन उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें