बेमौसम बारिश से ईंट व्यवसायियों को हुआ नुकसान: सन्तोष प्रजापति

 


कुरुद।मंगलवार रात से हुई बेमौसम बरसात से कुम्हार समाज के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ईंट व्यसायी सन्तोष प्रजापति ने बताया किअचानक हुई बेमौसम बारिश से ईट भट्ठा व्यवसायियों को बेहद नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि ईंट का धन्धा पिछले दो सालों में कारोना काल की वजह से बहुत प्रभावित हुआ है। मंदी के दौर से कुम्हार समाज गुजर रहा है। ऊपर से बरसात की मार से समाज हलाकान है।आने वाले समय  भी कुम्हार समाज के लोगों के लिए संकट भरा समय नज़र आ रहा है। पिछले दो साल में भी बारिश से काफी नुकसान हुआ था।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने