राज्यपाल अनुसुइया उइके पहुंचीं धमतरी, महिला विंग द्वारा दी गई सलामी की सराहना की

 

 कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक  ने किया आत्मीय स्वागत


धमतरी। प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके बुधवार को बालोद जिले के वीर मेला में प्रवास के दौरान कुछ समय के लिए स्थानीय शासकीय पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह पहुंचीं। यहां पर कलेक्टर पी.एस.एल्मा और पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने उनका आत्मीय स्वागत किया। 

 जिला पुलिस बल के महिला विंग के द्वारा उन्हें सलामी देकर 'गॉर्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया। महिला गार्ड्स के द्वारा पहली बार दी गई सलामी पर राज्यपाल ने सराहना करते हुए महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय पहल की संज्ञा दी। इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री उइके ने अधिकारी द्वय से संक्षिप्त चर्चा के दौरान जिले की प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी ली। तदुपरांत उन्होंने बालोद जिले के राजाराव पठार में आयोजित वीर मेला के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान एडीएम ऋषिकेश तिवारी, एसडीएम विभोर अग्रवाल सहित अधिकारी मौजूद रहे।



 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने