धमतरी । प्रदेश के आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा जिले में दो दिवसीय प्रवास हैं। वे शुक्रवार दोपहर को धमतरी पहुंचे, जहां से धमतरी विकासखण्ड के ग्राम देवपुर (डोंगेश्वर धाम) में अपरान्ह तीन बजे उन्होंने शिरकत की। ग्राम देवपुर में आयोजित संगीतमयी पंथी नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता में केबिनेट मंत्री श्री लखमा ने हिस्सा लिया तथा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए महान संत गुरू घासीदास बाबा के बताए मार्ग पर चलने तथा ‘मनखे-मनखे एक समान‘ की परिकल्पना को साकार करने सामाजिक समरसता का परिचय देने का आव्हान किया।
इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर, सदस्य कविता बाबर सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाणा, मोहन लालवानी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें