सहेली ज्वेलर्स के ठिकानो पर राजस्व ख़ुफ़िया विभाग का छापा

 

वतन जायसवाल

दुर्ग। राजस्व ख़ुफ़िया निदेशालय (DRI) ने सुबह-सुबह सहेली ज्वलेर्स में छापा मार कार्रवाई की। ख़ुफ़िया दल ने भिलाई-दुर्ग की दुकान, गोदाम सहित 2 निवास पर दबिश दी है। 

   प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक भिलाई के आकाशगंगा स्थित ज्वेलरी शॉप में कार्रवाई चल रही है। DRI के 40 से अधिक अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। दबिश के लिए मध्यप्रदेश के अधिकारी सुबह 6 बजे से पहुंचे हुए हैं। सीएएफ के जवान मौके पर तैनात हैं। दल ने सहेली ज्वेलर्स के 5 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। DRI ने प्रतिदिन की खरीदी-बिक्री के रिकार्ड, आयात—निर्यात की जानकारियों से संबंधित दस्तावेजों और कच्चा—पक्का बिल सहित तमाम तरह के दस्तावेजों का अध्ययन शुरु कर दिया है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने