जेसीआई के प्रीतपल सिंग छाबड़ा बने अध्यक्ष

 


धमतरी।जेसीआई धमतरी की बैठक मे सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए जेसी प्रीतपाल सिंग छाबड़ा का चयन किया गया। सचिव पद के लिए आशुतोष मिश्रा का चयन किया गया। नवगठित टीम का 10 जनवरी को शपथ ग्रहण होगा। उल्लेखनीय है कि प्रीतपाल सिंग छाबड़ा बीते 10 सालों से जेसीआई के सक्रिय सदस्य है।लगातर विभिन्न पदों पर रहते हुए अनेक रचनात्मक कार्यों को अंजाम दिया। अब नये अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने