Breaking: स्कूल से घर लौट रही छात्रा को ट्रक ने मारी ठोकर, छात्रा की मौत

 


कोलियारी पुल के पास की घटना

धमतरी।अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोलियारी पुल मछली पसरा के पास सीमेंट से भरे ट्रक ने साइकिल से घर जा रही छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया।जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है।

 अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा चौक कोलियारी निवासी ओनीसा सोनकर 12 वर्ष पिता भरत लाल आनंद मार्ग स्कूल में कक्षा सातवीं की छात्रा थी। शनिवार सुबह वह स्कूल आई हुई थी। लगभग 11:30 बजे अपने साइकिल से घर लौट रही थी, तभी कोलियारी पुल के आगे मछली पसरा के पास धमतरी से नगरी की ओर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 14 एमजी 8684 ने अपनी चपेट में ले लिया। तत्काल छात्रा को जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अर्जुनी पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है।

ज्ञात हो कि कोलियारी पुल के पास मछली पसरा और पास में ही शराब दुकान होने की वजह से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।इस मामले में पुलिस विभाग को संज्ञान लेकर वहां पर उचित व्यवस्था कराना होगा ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने