Video: जब मनरेगा कार्य के दौरान पहुंचे खूबलाल ध्रुव खुद को रोक नही पाए….


 मजदूरों के संग काम करना शुरू कर दिया


धमतरी। ग्राम पंचायत सरगी में नया तालाब में मनरेगा के तहत 8 लाख रु की स्वीकृत मिली है।भूमि पूजन नया तालाब राव देवता के पास सुबह-सुबह ग्रामीण जनों के साथ जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव ने किया।

ग्राम पंचायत सरगी विकासखंड मगरलोड सरपंच लिलेश्वर लिकेश साहू,उपसरपंच सुरेश यादव,जनपद सदस्य हरि विनायक सिन्हा,पाहन्दा सरपंच लोमस सिन्हा, लडेर चंदू सिन्हा, सोनेवारा सरपंच विद्याचरण नेताम पंच भुनेश्वरी साहू,मालती पटेल,कोमल ध्रुव, थानेश्वर साहू,ग्रामीण अध्यक्ष बाबुलाल ध्रुव, बाबूलाल साहू,सुरेश पटेल समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

भूमि पूजन के बाद जब मनरेगा का कार्य शुरू हुआ तो खूबलाल अपने आप को रोक नहीं पाए और गैंती लेकर खुद ही काम करना शुरू कर दिये। ऐसे ही कुछ दिनों पूर्व धान मिंजाई के बाद किसानों के पास पहुंचकर बोरा उठाते देखा गया था। दोनों का वीडियो जब लोगों ने देखा तो कुछ ने इसे राजनीतिक स्टंट कहा। लेकिन खूबलाल ध्रुव ने बताया कि वह एक जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं जब भी ऐसे जगह पर पहुंचते हैं तो अपने आप को रोक नहीं पाते हैं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने