धमतरी/नगरी।उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीच सड़क पर एक कार में अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त कार में बैठे दो लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचायी।बताया गया कि एक कार सांकरा से नगरी की तरफ जा रही थी, तभी अचानक से कार में आग लगी और फिर मिनटों में ही आग की लपटों ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। ग़नीमत रही कि कार सवार दोनों लोगों की जान बच गयी।
जानकारी के मुताबिक कार क्र CG05 V 4241 देर शाम सांकरा से नगरी की तरफ जा रही थी। अचानक से इंजन के पास से आग की लपटे निकलनी शुरू हो गयी, जब तक कार का गेट खोलकर किसी तरह से सवार दोनों लोग बाहर निकलते, तब तक आग ने कार को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया। है। इधर घटना की सूचना पर एसडीओपी मयंक रणसिंह सहित पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि मिनटों में ही कार जलकर खाक हो गयी।
गाड़ी किसी राजू साहू की बतायी जा रही है। फिलहाल दोनों लोग सुरक्षित है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
एक टिप्पणी भेजें