शिव सिंह वर्मा विद्यालय में वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची विधायक
धमतरी। कोरोना महामारी के कारण उसके विकराल रूप से संपूर्ण देश प्रभावित हुआ, इसको रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संपूर्ण भारत में फ्री वैक्सीनेशन करा रहे हैं।इसमें विस्तार करते हुए अब देश के भविष्य के कर्णाधारों को सुरक्षित करने के लिए आज से पूरे भारत में 15 से 18 वर्ष तक के आयु के बच्चों को वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई हैं। यह प्रधानमंत्री की अनुकरणीय पहल है,जिसके माध्यम से हमारा पूरे भारत देश के आने वाले भविष्य सुरक्षित हो जाएगा।
इस पहल में जुड़ते हुए विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने धमतरी के शिव सिंह वर्मा आदर्श शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को लगने वाले कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन की व्यवस्था का जायजा लिया। स्कूल के समस्त कक्षाओं में जाकर स्वयं छात्राओं से प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के संबंध में चर्चा कर उनको टीकाकरण कराने प्रोत्साहित किया। स्वास्थ्य कर्मचारियों से टीकाकरण के सम्पूर्ण जानकारी ली। स्कूल की प्राचार्य बी मैथ्यू से चर्चा करते हुए समस्त स्कूल के छात्राओं को टीकाकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही।
एक टिप्पणी भेजें