महापौर विजय देवांगन का 2 वर्ष होने पर किया अभिनंदन

 




धमतरी। महापौर विजय देवांशन के दो साल के कार्यकाल पर शहर के हृदय स्थल मकई उद्यान में महापौर 'दो साल बेमिसाल' कार्यक्रम का आयोजन शहर के प्रबुद्ध नागरिकों एवं गणमान्य व्यापारियों द्वारा किया गया। जिसमें महापौर  विजय देवांगन को श्रीफल एवं शाल व स्मृति चिन्ह देकर उनके दो साल के सफल कार्यकाल की बधाई दी। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

अभिनंदन कार्यक्रम में महापौर विजय देवांगन के साथ जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन खंडेलवाल जी, लोक निर्माण सभापति राजेश ठाकुर, वरिष्ठ पार्षद संजय डागौर एवं एल्डरमेन नरेश जसुजा  विशेष रूप रहे जिन्हें भी गणमान्य नागरिकों द्वारा श्रीफल एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया। 


उक्त कार्यक्रम के दरमियान महापौर विजय देवांगन ने समाज सेवी सतपाल आजमानी को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सतपाल आजमानी, खेतमल कोहड़िया विपिन डोशी, सुरेश राठौर, मोहन अग्रवाल,जानचन्द्र लुनावत,भासनडास जेठवानी, सुभाष अग्रवाल, इन्द्र हिन्दूजा, मुकेश फौजदार काकु भाई, नंदलाल जेदवानी, लक्ष्मण लालवानी, रामचन्द्र वाधवानी, महेश असुना, साधुराम राहुजा, पंकग कटारिया, राजेश गोलहा, विजय पटेल, विकास कौल, रजनी डेवांगन, रमा डेवांगन, विकास मोटवानी, नदीम शेख, प्रकाश यादव, मनोज ध्रुव आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का आयोजन मकई उद्यान के केयर टेकर सुरेश गुप्ता द्वारा एवं मंच संचालन राजू पंजवानी ने किया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने