आरोपियों से विभिन्न कंपनियों के 2 लाख रु के 12 मोबाईल बरामद
भूपेंद्र साहू
धमतरी।जिले के थाना कोतवाली अर्जुनी, रूद्री क्षेत्रान्तर्गत लगातर पिछले 3-4 महीनों से कई थानों पर 3 अज्ञात नकाबपोश मोटर सायकल चालकों द्वारा शाम के समय एकात रास्ते में पैदल घुमते हुए एवं सायकल से चलते हुए आम लोगों को रेकी कर अपनी चलती मोसा से मोबाईल लूट कर फरार हो जाने की रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली एवं अर्जुनी में अपराध पंजीबद्ध किया गया
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों की पतासाजी कर लूटे गये मोबाईल का शीघ्र चरामद करने हेतु सायबर सेल एवं सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने बताया कि 15 जनवरी को स्टेशन पारा निवासी हेमंत पाण्डेय अपने साथी शैलेन्द्र उर्फ अमन नागरची तीनों मोबाईल बिक्री हेतु ग्राहक तलाशने की सूचना पर सायबर सेल धमतरी एवं थाना कोतवाली थाना अर्जुनी की टीम उक्त तीनो सदहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की।धमतरी शहर एवं ग्रामीण इलाकों में राहगिरों से तीनों मिलकर लूट की वारदात करना स्वीकार किया
गिरफ्तार किये गये आरोपियों में हेमंत पाण्डेय पिता अशोक पाण्डेय उम्र 22 वर्ष स्टेशनपारा, शेलेन्द्र उर्फ शल्लू ध्रुव पिता मनोहर ध्रुव उम्र 20 वर्ष बठेना और अमन नागरची पिता अश्वनी नागरची उम्र 19 वर्ष स्टेशनपारा वार्ड है।
संपूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल के निरीक्षक भावेश गौतम, उप निरीक्षक नरेश बजारे सउनि अनिल यदु आरक्षक कमल जोशी, धीरज डडसेना, मुकेश मिश्रा, दीपक साहू आनंद कटकवार कृष्णा पाटिल, झमेल सिंह राजपूत, सितलेश पटेल एवं थाना कोतवाली अर्जुनी, रूद्री की टीम शामिल रही।
एक टिप्पणी भेजें