सिहावा रोड में दानीटोला के पास की घटना
भूपेंद्र साहू
धमतरी। सोमवार सुबह से सिहावा रोड में दानीटोला के पास मेटाडोर ने ऑटो को ठोकर मार दी। जिससे उसमें सवार 9 लोग घायल हो गए। इस बीच जमकर वाद विवाद भी हुआ, मारपीट की नौबत तक आ गई। सूचना पर यातायात की टीम मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार जालमपुर वार्ड के लोग मछली के के लिए ऑटो में सवार होकर अछोटा की ओर जा रहे थे, तभी देवांगन धर्मशाला के पीछे विपरीत दिशा से आ रही मेटाडोर ने ठोकर मार दी। जिससे ऑटो पलट गया। ऑटो में देवनारायण ध्रुव, गौतम ध्रुव,मन्थीर ढीमर, शंकर ढीमर, गोलू ढीमर,नंदी ढीमर,राऊ ढीमर,शिव ढीमर के साथ ड्राइव्हर नीरज मौजूद था। सभी को चोट आई है। 3 लोगों को गंभीर चोट आई थी जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही वार्ड के लोग भी पहुंच गए। इस बीच लगभग 1 घंटे तक वाद विवाद के कारण यातायात जाम की स्थिति बन गई थी। दोनों पक्षों में मारपीट की भी जानकारी मिली है।सूचना पर यातायात पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया । मेटाडोर पर कार्रवाई करते हुए रोड क्लियर कराया गया।
एक टिप्पणी भेजें