धमतरी के जय हिंदूजा एवं निखिल साहू पर प्रदेश भाजपा ने जताया भरोसा
धमतरी।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू द्वारा सूची जारी करते हुए प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी एवं सह प्रभारियों की घोषणा की गई है,जिसमें धमतरी के दो युवाओं की कार्यशैली देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने भरोसा जताते हुए जय हिंदूजा को नारायणपुर एवं निखिल साहू को कोंडागांव का सह प्रभारी जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नारायणपुर सह प्रभारी जय हिंदूजा ने संगठन महामंत्री पवन साय,पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर,प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष अमित साहू का आभार व्यक्त करते हुए कहा पार्टी ने सुदूर क्षेत्र नारायणपुर की जवाबदारी सौंपी है,अपने सहयोगी प्रभारियों के साथ नारायणपुर जाकर पूरी निष्ठा से काम करते हुए युवा मोर्चा और संगठन को मजबूत करने की दिशा में बेहतर कार्य करेंगे और आने वाले चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास करेंगे,इस जवाबदारी को वृहद अवसर के रूप में देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू बस्तर संभाग प्रभारी अमित मैशेरी एवं वरिष्ठों के मार्गदर्शन में अपनी जवाबदारी का निर्वहन करूँगा।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निखिल साहू ने भी कोंडागांव सह प्रभारी का दायित्व मिलने पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी नेतृत्व का आभार किया।
एक टिप्पणी भेजें