धमतरी।गोकुलपुर वार्ड मे ब्रम्ह चौक से रानी दुर्गावती चौक तक आरसीसी नाला निर्माण एवं गोकुलपुर स्कूल से रानी दुर्गावती चौक होते हुए भटगांव चौक तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य (लागत राशि-34.38लाख) का भूमिपूजन महापौर विजय देवागांन,सभापति अनुराग मसीह,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,केंद्र कुमार पेंदरिया,राजेश पांडे,कमलेश सोनकर,वार्ड पार्षद सविता तोमन कंवर,पार्षद दीपक सोनकर,सूरज गहेरवाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, निखिलेश देवान की उपस्तिथि में वार्ड के वरिष्ठ रमेश्वर साहू,कन्हैया साहू,के हाथो किया गया।
गोकुलपुर वार्ड में वार्ड पार्षद की नाला निर्माण की बरसों पुरानी मांग वार्ड वासियों के द्वारा समय-समय पर की जाती रही है इस समस्या को वार्ड पार्षद के द्वारा भी महापौर के समक्ष रखा गया जिसमें महापौर ने सहर्ष स्वीकार करते हुए नाला निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई जिसका आज भूमि पूजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर महापौर विजय देवागन ने कहा कि धमतरी शहरवासियों को मूलभूत सेवा दिया जा रहा है जिस पर हम निरंतर कार्य कर रहे है। पार्षद सविता कवंर ने बताया कि गोकुलपुर वार्ड मे नाला की गंभीर समस्या रही है बरसात के दिनों में घरों में पानी भर जाता था नाला निर्माण से लोगो को राहत मिलेगी।
इस दौरान वॉर्ड इंजीनियर नमिता नागवंशी,वार्डवासी महेश साहू,विजय यादव,मुखी साहू,फागू साहू,रामा साहू,गोलू साहू,सीताराम,रामचंद्र साहू,कमलेश ध्रुव,सुरेश ध्रुव, मुकेश ध्रुव,तेजू राम यादव,थानूराम यादव,मेघनाथ यादव, मालती कंवर,संत्री कंवर, अतीश मिश्रा,वार्डवासी उपस्थित थे।
इसी तरह रुद्री रोड में जो राजू चंद्राकर दुकान तक नाली रुका हुआ है उसे रानी दुर्गावती चौक तक बढ़ाने की मांग वार्ड वासियों ने की है।
एक टिप्पणी भेजें