वतन जायसवाल
रायपुर। सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो की जांच के बाद वीडियो में दिखाई देने वाले अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान उनको मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा) में रखा जाएगा।
बता दें कि विगत 5 दिसंबर 2021 को राजधानी अटल नगर नवा रायपुर इलाके का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे सुनसान इलाके में मारुति सुजुकी कंपनी की बलेनो कार खड़ी हुई थी। जिसका नंबर नंबर CG 04 MQ 0669 है। कार की विंडशील्ड पर शासकीय कार्य पर छत्तीसगढ़ शासन लिखा हुआ था।
वीडियो में कार के भीतर एक जोड़ा आपत्तिजनक स्थिति में नजर आया था। जिसके बाद से अनुमान लगाया गया था कि ये कोई शासकीय अधिकारी हो सकते हैं। कार का रजिस्ट्रेशन पारसराम चंद्राकर के नाम पर रजिस्टर है।
वीडियो की जांच के बाद पता लगा की वो अधिकारी महासमुंद के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी परस राम चंद्राकर है। पूरी जांच के बाद स्कुल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ सिवील सेवा अधिनियम ( वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम 9 (1)( क) के तहत उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें