वतन जायसवाल
रायपुर। चुनाव प्रचार में उत्तर प्रदेश गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नोएडा में आचार संहिता और महामारी कानून के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ यह शिकायत की थी।
उत्तर प्रदेश चुनाव के वरिष्ठ पर्यवेक्षक श्री बघेल ने रविवार को गौतम बुद्ध नगर के बराेला, सिलारपुर, सोरखा, बेहलोलपुर और जलपुरा में घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए वोट मांगा। उनके साथ पंखुड़ी समेत बहुत से अन्य स्थानीय नेता भी मौजूद थे।
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रैली-जुलूस और जनसभा आदि को प्रतिबंधित किया हुआ है। गाइडलाइन के मुताबिक एक दल में केवल पांच लोग ही घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकते हैं। लेकिन श्री बघेल के साथ प्रत्याशी सहित बहुत से नेता पहुंचे थे। जिस पर प्रशासन ने अपनी शिकायत में बताया कि भूपेश बघेल के साथ प्रचार में तय मानक से अधिक लोग शामिल थे।
नोएडा विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन अधिकारी एवं दादरी तहसील के उप जिलाधिकारी की शिकायत पर नोएडा के सेक्टर 113 थाना में यह रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
एक टिप्पणी भेजें