File |
भूपेंद्र साहू
धमतरी।धमतरी रेंज के अंतर्गत कोटाभर्री क्षेत्र में तेंदुए की दहशत के बीच स्कूल को 1 सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। धमतरी रेंज में कोटाभर्री एवं आसपास के क्षेत्रों में यह बात फैल गई कि किसी ने तेंदुआ देखा है,जिससे लोगों में भय व्याप्त है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए वन विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। सावधानी के लिए कोटाभर्री के स्कूल को बंद कर दिया गया है।
इस संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी डीआर गजेंद्र ने बताया कि डीईओ के निर्देशानुसार कोटाभर्री के स्कूल को 1 सप्ताह के लिए बंद किया गया है। कुछ बच्चे जंगल क्षेत्र की ओर से भी आते हैं इस वजह से एहतियातन यह कदम उठाया गया है।
धमतरी रेंजर महादेव कन्नौजे ने बताया कि विभाग द्वारा अभी तक तेंदुआ को नहीं देखा गया है। लेकिन ग्रामीणों के बताए अनुसार लगातार विभाग की टीम लगी हुई है।आस पास के गांव में मुनादी करा दी गई है कि वह शाम होने के बाद घर से ना निकले। यदि कहीं तेंदुआ दिखाई देता है तो तत्काल इसकी जानकारी विभाग को दें।
एक टिप्पणी भेजें