धमतरी। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आवागमन करने वाले आमजनों को बाधारहित यातायात उपलब्ध कराने उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में यातायात स्टाप द्वारा शुक्रवार को रत्नाबांधा चौक से स्टेट बैंक तक मार्ग के दोनों किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों एवं दुकानदारों के सामानों को मार्ग से हटाकर यातायात व्यवस्थित कर दोबारा मार्ग पर सामान रखकर व्यवसाय न करने समझाईश दी गई।
इसी क्रम में मार्ग में स्थित एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक, बंधन बैंक, के प्रबंधकों को बैंक में आने वाले ग्राहकों का वाहन मार्ग में खड़ा नहीं करवाने, व्यवस्थित खड़े करवाने समझाईश दी गई। समझाईश के उपरांत भी ग्राहकों द्वारा व्यवस्थित ढंग से वाहन नहीं खड़ा करना पाये जाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें