माइक्रो डोनेट की जानकारी देने बूथ पहुँची विधायक

 


 धमतरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा समूचे पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी मद में राशि दान का अभियान माइक्रो डोनेट  के रूप में चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में धमतरी विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू  महिमासागर वार्ड के बूथ में बूथ अध्यक्ष सूरज साहू के निवास पहुँचकर बूथ क्रमांक 154 के कार्यकर्ताओं से माइक्रो डोनेट संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि हम पार्टी मद में 5 रुपये से 1000 रुपये तक की राशि डोनेट पार्टी द्वारा जारी लिंक के माध्यम से कर सकते है, जो पूर्णतः पारदर्शी होगी, साथ ही भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित विभिन्न सामाजिक सद्भाव से जुड़ी गतिविधियों पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए उनके हालचाल की जानकारी लेते हुए आग्रह किया कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है, अतः सावधानी और सतर्कता अवश्य बरतते हुए कोरोना के टीके अवश्य लगाए व लोगो को प्रेरित कर लगवाने के प्रयास करें। उपस्थित कार्यकर्ताओ से डोनेट करने व  साथियो से डोनेट कराने की अपील की।

उपस्थित जनो में बूथ अध्यक्ष सूरज साहू , जगदीश जोशी सहित शिवदत्त उपाध्याय,फलेश साहू , रेश्मा शेख , हिंना साहू , शंकुन्तला साहू, अनुसुइया साहू ,  शिवम साहू उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने